पंजाब: राज्य में पिछले 24 घंटो में मिले 127 नए कोरोना मामले, सबसे ज़्यादा मामले लुधियाना और जालंधर से!

चंडीगढ़ (Better News): यह ख़बर भारत के पंजाब राज्य से है, जहां कोरोना का क़हर बढ़ता जा रहा है। पंजाब के सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी आँकड़ो के हिसाब से, पंजाब में पिछले 24 घंटो में कोरोना वाइरस ( covid19 ) के 127 नए मामले सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत हुई है। आज राज्य में पाए गये कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों में, सबसे ज़्यादा मामले लुधियाना और जालंधर शहर से है।

👉🏻 CLICK HERE TO JOIN OUR FACEBOOK PAGE

रिपोर्ट के मुताबिक़, आज लुधियाना से 33 और जालंधर से 23 पॉज़िटिव मरीज़ पाए गए है। इसके अतिरिक्त 20 मामले अमृतसर से, 15 मामले संगरूर से, 11 मामले एसएएस नगर (SAS Nagar) से, 10 मामले पटियाला से, 2-2 मामले पठानकोट, कपूरथला, होशियारपुर और फिरोजपुर से, 1-1 मामला रोपड, मोगा, गुरदासपुर, तरनतारन, फ़तहगढ़ साहिब, फ़रीदकोट, एसबीएस नगर (SBS nagar) से है। वही राज्य में 87 मरीज़ों में कोरोना के कोई भी लक्षण ना दिखाई देने के कारण, इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group

पंजाब में कुल मामलों की संख्या 3,267 पर पहुँच गई है, जिनमें से 753 मामले अभी सक्रिय हैं। आँकड़ो के हिसाब से, अब तक 2,443 मरीज़ ठीक होकर घर लौट चुके है। कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 71 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं और 9 मरीज़ आक्सीजन व’ 1 मरीज़ वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

पंजाब के सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी, आज शाम 6 बजे तक के आँकड़े:

.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़ें:

पंजाब: राज्य में तबादलों का दौर जारी। आज DSP रैंक के 80 अधिकारियो के हुए तबादले! जालंधर के ACP मॉडल टाउन भी बदले!

पंजाब: जालंधर शहर में मिले 14 कोरोना पॉज़िटिव मामले!

भारत में पिछले 24 घंटो में मिले 11,502 नए मामले, 325 लोगों की मौत!

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us