कपूरथला (Better News): पंजाब के कपूरथला ज़िले से अच्छी खबर आ रही है। आज एलपीयू ( Lovely Professional University ) में पढ़ने वाली छात्रा का दूसरा कोरोना वाइरस परीक्षण भी नकारात्मक पाया गया है, जो कि एक अच्छी ख़बर है।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार एलपीयू की कोरोना वाइरस संक्रमित छात्रा अब पूरी तरह से ठीक हो गई है और उसे सिविल अस्पताल कपूरथला से छुट्टी दी जा रही है।