Punjab: जालंधर में नेशनल हाइवे के बाद रेलवे ट्रैक भी जाम, बसें भी बंद!

जालंधर (Better News): गन्ने की कीमतों में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर किसानों ने शुक्रवार सुबह जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम कर दिया है।

जाम की वजह से दोनों तरफ की आवाजाही बंद पड़ी हुई है। इसके बावजूद सरकार से कोई पहलकदमी नहीं हुई तो किसानों ने अब धन्नोवाली फाटक पर रेलवे ट्रैक भी जाम कर दिया है।

इससे रेलवे ने सभी ट्रेनों को जालंधर कैंट या फिर दूसरे स्टेशनों पर रोकने के लिए मैसेज जारी कर दिया है। जालंधर कैंट स्टेशन पर शान ए पंजाब स्पेशल को रोक दिया गया है।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ स्पेशल करतारपुर व डिब्रूगढ़ स्पेशल ब्यास में रोकी गई है। वहीं, हालात को देखते हुए जालंधर में ट्रैफिक पुलिस ने नया ट्रैफिक डायवर्ट प्लान जारी कर दिया है।

ट्रैफिक पुलिस ने नया ट्रैफिक डायवर्ट प्लान जारी, ये है रूट:

जालंधर से फगवाड़ा-चंडीगढ़ जाने के लिए: सवारी बसें, मीडियम व हलके वाहन जालंधर से फगवाड़ा साइड जाने के लिए वाया बस स्टैंड जालंधर रोड से सतलुज चौक, समरा चौक, 66 फुटी रोड, जमशेर, जंडियाला, फगवाड़ा-फिल्लौर रूट से जा सकते हैं।

कारें व ऐसे दूसरे हलके वाहन वाया डिफेंस कॉलोनी, कैंट एरिया, फगवाड़ा चौक कैंट, पुरानी फगवाड़ा रोड, टी-प्वाइंट मैक्डोनल्ड- नेशनल हाइवे फगवाड़ा रूट और सवारी बसें वाया बीएसएफ चौक, गुरुनानकपुरा, चौगिट्‌टी चौक, लम्मा पिंड चौक, जंडूसिंघा, आदमपुर, मेहटियाना, होशियारपुर-फगवाड़ा रोड रूट पर जा सकते हैं।

चंडीगढ़-फगवाड़ा साइड से जालंधर आने के लिए: फगवाड़ा सिटी से जंडियाला, जमशेर, 66 फुटी रोड, समरा चौक, सतलुज चौक, बस स्टैंड जालंधर रूट ले सकते हैं।

कार व दूसरे हलके वाहन टी-प्वाइंट मैक्डोनल्ड, पुरानी फगवाड़ा रोड, फगवाड़ा चौक कैंट, कैंट एरिया, डिफेंस कॉलोनी, बस स्टैंड जालंधर रूट पर आ सकते हैं।

इसके अलावा फगवाड़ा सिटी से वाया मेहटियाना, होशियारपुर-आदमपुर, जंडूसिंघा, लम्मा पिंड चौक, पीएपी चौक, बीएसएफ चौक, बस स्टैंड जालंधर आ सकते हैं।

होशियारपुर से जालंधर आने-जाने के लिए: बस स्टैंड जालंधर से वाया बीएसएफ चौक, गुरुनानकपुरा, चौगिट्‌टी, लम्मा पिंड चौक, जंडूसिंघा, आदमपुर-होशियारपुर रूट ले सकते हैं।

होशियारपुर से जालंधर शहर की तरफ आने के लिए आवाजाही पहले की तरह रूटीन में जंडूसिंघा, रामा मंडी चौक, पीएपी चौक, बीएसएफ चौक, बस स्टैंड जालंधर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जम्मू-पठानकोट से जालंधर फगवाड़ा को आने-जाने के लिए: दसूहा, टांडा, भोगपुर, होशियारपुर, मेहटियाना, फगवाड़ा रूट ले सकते हैं।

अमृतसर से जालंधर-फगवाड़ा आने-जाने के लिए : करतारपुर, किशनगढ़, आदमपुर, मेहटियाना, होशियारपुर-फगवाड़ा रूट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बता दें कि किसानों का यह प्रदर्शन अनिश्चितकालीन है। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए DC घनश्याम थोरी समेत सीनियर अफसर किसानों से बात करने पहुंचे थे लेकिन उन्हें बैरंग लौटा दिया गया है।

किसान नेताओं का कहना है कि जब तक मांग नहीं मानी जाती, हाइवे व रेलवे ट्रैक पर जाम जारी रहेगा। अफसरों के पास सरकार की तरफ से कोई निर्देश या प्रपोजल न होने से किसान नेता नाखुश दिखे।

वहीं, ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सुबह डायवर्ट किए रूटों पर भी ट्रैफिक जाम हो गया । हाइवे बंद होने से पंजाब रोडवेज ने बस सेवा रोक दी है।

शहर में हो रही परेशानी के साथ हाइवेज के जरिए अमृतसर, लुधियाना, दिल्ली, पानीपत, पठानकोट, जम्मू समेत कई जिलों के लोगों के लिए बड़ी दिक्कत खड़ी हो गई है।


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us