Better News: गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर सुबह 7 बजे लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने से हड़कंप मच गया।
पता चला कि आग ट्रेन की सबसे पिछली बोगी के जनरेटर कार व लगेज बोगी में लगी थी। प्रशासन ने तत्काल 6 गाड़ियां मौके पर भेजी।

1 घंटे तक ट्रेन को स्टेशन पर रोका गया। तत्काल बोगी को ट्रेन के अन्य हिस्से से अलग कर आग बुझाने का काम शुरू किया गया।
आग लगने से बोगी के दोनों दरवाजे खुल नहीं रहे थे तो इन्हें तोड़कर आग बुझाई गई। इसमें किसी नहीं हुई है। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

चीफ फायर ऑफिसर सुशील कुमार ने बताया, आज सुबह लगभग 7 बजे शताब्दी एक्सप्रेस की जनरेटर कार और पार्सल कोच में आग लग गई। बोगी को तुरंत ट्रेन से अलग कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि 4 दमकल की गाड़ियों ने खिड़की तोड़कर आग बुझाई गई। कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने की वजह क्या है, इसकी जांच चल रही है।

इससे पहले नई दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के कोच में अचानक आग लग गई थी। तब लोको पायलट और गार्ड ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को कांसरो रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया था। राजाजी टाइगर रिजर्व और रेलवे के अधिकारियों को किसी तरह सूचना दी गई थी। इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को जंगल में ही रोक, तत्काल कोच सी-5 को खाली कराया गया था और कोच को ट्रेन से अलग कर अन्य कोचों को सुरक्षित बचा लिया गया था।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।

यह भी पढ़े:
- Alert: जरा संभल कर, पंजाब में 5 से 60 साल की उम्र वालों के लिए Advisory हुई जारी!
- पंजाब में आने वाले 24 घंटे अहम, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
- पंजाब में 10 PCS अधिकारियों के तबादले, जानें:
- कोरोना जैसे Virus के 2 नए मामले, पंजाब के बच्चों और बुजुर्गों के लिए Alert
- पंजाब में छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे यहां के स्कूल-कॉलेज!
- बड़ी खबर: पंजाब में Alert, अब मास्क पहनना हुआ जरूरी!
- CM Mann ने सभी देशवासियों को दी नए साल की बधाई, Tweet कर लिखी ये बात..
- नया साल की शुरुवात होते ही पंजाब में हादसा! एक के बाद एक 4 गाड़ियों की हुई टक्कर

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:–Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें।
भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।