मोहाली: पंजाब नेशनल बैंक में गन प्वाइंट पर लगभग पांच लाख की लूट! घटना सीसीटीवी में क़ैद!

मोहाली (Better News): बुधवार मोहाली में फेज-3ए स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दिन दिहाड़े गन प्वाइंट पांच लाख की लूट का मामला सामने आया है। आरोपी रुपये लूटकर फरार हो गए। हालांकि घटना स्थल से मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर पुलिस का नाका लगा हुआ था।

लेकिन किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने खुद घटना स्थल का दौरा किया। साथ ही अधिकारियों से सारी स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा उक्त एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है। ताकि घटना से पर्दा उठाया जा सके।

👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group

जानकारी के मुताबिक कोरोना के चलते शहर में पहले से ही सुरक्षा काफी टाइट है। प्रत्येक सड़क पर पुलिस के मुलाजिम तैनात रहते हैं। ऐसे में यह वारदात होना कई तरह के सवाल उठ रही है। हालांकि जिस बैंक में यह वारदात हुई है वह चंडीगढ़ बार्डर पर स्थित है। इस बैंक में अधिकतर मुलाजिम महिला है। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले रैकी की थी। उन्हें इस बारे में सारी जानकारी थी। वहीं, लंच टाइम में बैंक में कम लोग रहते है। इसी चीज का फायदा आरोपियों ने उठाने की कोशिश की है।

.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us