जालंधर (Better News): पंजाब के ज़िला जालंधर में कोरोना वायरस का क़हर रुकने का नाम नही ले रहा है। बुधवार को शहर में एक साथ कोरोना के 43 मामले सामने आए हैं।
शहर में कोरोना के मरीज़ देओल नगर, लंबा पिंड सहित कई रिहाईशी इलाके के बताए जा रहे है। जिले में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिस कारण हर कोई चिंतित है। इसी के साथ जालंधर में कोरोना मरीज़ों का आँकड़ा 645 पर पहुँच गया है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।