नई दिल्ली (Better News) : 10वी और 12वी की परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई (CBSE) ने बड़ा फैसला लिया है। सुप्रीम कोर्ट में बच्चों के माता-पिता की तरफ से लगाई गई गुहार के बाद सीबीएसई ने आज सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखा तथा सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी।
सीबीएसई ने 1 से 15 जुलाई तक 10वी तथा 12वी के बाकी बची हुई परीक्षाओं को कराने का ऐलान किया था, परन्तु उन्हें रद्द कर दिया गया है। इसके साथ इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़े:
जालंधर: शहर में आज मिले कोरोना के 25 नए मामले! पढ़े:
भारत के इतिहास में पहली बार डीजल 80 रुपये के पार!
देश में पिछले 24 घंटो में मिले सबसे अधिक 16,922 नए मामले, 418 लोगों की मौत!