जालंधर (Better News): पंजाब के ज़िला जालंधर में कोरोना वायरस का क़हर रुकने का नाम नही ले रहा है। गुरुवार को शहर में एक साथ कोरोना के 25 मामले सामने आए हैं।
ज़िले में कोरोना के मरीज़ भार्गो कैम्प, अवतार नगर, जीटीबी नगर, राजा गार्डन, शहकोट सहित कई रिहाईशी इलाके के बताए जा रहे है। जिले में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिस कारण हर कोई चिंतित है। जालंधर में कोरोना मरीज़ों का आँकड़ा 670 तक पहुँच गया है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़े:
भारत के इतिहास में पहली बार डीजल 80 रुपये के पार!
देश में पिछले 24 घंटो में मिले सबसे अधिक 16,922 नए मामले, 418 लोगों की मौत!