जालंधर (Better News) : पंजाब में कोरोना के मामलो में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है, वही दूसरी तरफ मृत्यु दर में भी वृद्धि हो रही है। जिस कारण सरकार चिंता में है।

दिनों-दिन बेकाबू होते कोरोना को देखते हुए, पंजाब सरकार ने अहम बैठक की। जिसके पश्चात राज्यभर में एक बार फिर नाईट कर्फ्यू का समय बदल दिया है।

पंजाब में नाईट कर्फ्यू अब शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। इसके इलावा सरकार ने अहम फ़ैसला लेते हुए, शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया है। जारी यह आदेश राज्य में 27 अप्रैल से लागू होंगे।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।