जयपुर (Better News): राजस्थान सरकार ने, राज्य के भीलवाड़ा में शादी समारोह में दूल्हे के पिता को कोरोना वाइरस (covid-19) के नियमों का उल्लंघन करने पर 6,26,600 रुपये का जुर्माना लगाया है।
दरासल, शादी समारोह में प्रतिबंध के बावजूद 250 लोगों को बुलाना दूल्हे के लिए महंगा साबित हुआ। बारात में कोरोना का संक्रमण हो गया। जिससे शादी समारोह में पहुंचे दूल्हे समेत 15 लोग कोरोना पाज़िटिव आ चुके हैं जबकि दूल्हे के दादा की कोरोना से मौत भी हो गयी।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
चिकित्सकों के अनुसार, शादी समारोह में हिस्सा लेने वाले बुजुर्ग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कोरोना पॉजिटिव हुए अन्य लोगों में दूल्हे के चाचा, बुआ भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार दूल्हा, उसके पिता समेत सभी 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस परिवार ने शादी समारोह में नियमों का उल्लंघन कर 250 लोगों को आमंत्रित किया था। 127 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है।
राज्य सरकार के क्वारंटाइन करने में अभी तक 6 लाख 26 हजार 600 का खर्च आया है। इनकी क्वारंटीइन फैसिलिटी और इलाज पर होने वाले खर्च को दूल्हे के पिता से वसूलने का फैसला किया है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
देश में कोरोनावाइरस का क़हर! पिछले 24 घंटो में मिलें 20,000 के क़रीब नए मामले, 410 लोगों की मौत!