Better News: कोरोना वाइरस जैसी महामारी आने के बाद से चीन लगातार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर रहा है। दुनिया भर में फैल रहे वाइरस के लिए ट्रंप, चीन को ही जिम्मेदार ठहराते आए है। अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अभी महामारी नियंत्रण में नहीं है। इसी को लेकर अब उन्होंने एक और बड़ी बात कही है।
ट्रंप ने ट्वीट किया, “जैसा कि मैंने देखा कि महामारी ने दुनिया भर में अपना बदसूरत चेहरा दिखाया है, जिसमें अमेरिका को हुई भारी क्षति भी शामिल है। चीन पर मेरा गुस्सा बढ़ता जा रहा है। मैं ये महसूस कर रहा हूं और लोग भी ये देखेंगे।”
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।