United States: अमेरिका अपना नया राष्ट्रपति चुनने के लिए वोटिंग कर चुका है। भारतीय समय के मुताबिक आज सुबह साढ़े 11 बजे वोटिंग खत्म हो चुकी है।
इसी बीच नतीजों को लेकर व्हाइट हाउस की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। व्हाइट हाउस के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं।
👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
जीत के लिए कांटे की टक्कर में अब तक बाइडेन को 238 इलेक्टोरल वोट मिले है, वही ट्रंप को 213 इलेक्टोरल वोट मिले है। फ़िलहाल दोनों ने पार्टियों ने जीत का दावा किया है।
आपको बता दे कि अभी गिनती जारी है और जीत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की आवश्यकता है।
.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।