मुंबई (Better News): भारतीय बाजार में आज (बुधवार, 1 जुलाई, 2020) सोने और चांदी, दोनों की कीमत में उछाल दर्ज किया गया। वायदा सौदे में सोने की कीमत 0.07 फीसदी यानी 32 रुपये चढ़ कर 48,794 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गई।
चांदी भी 0.11 फीसदी यानी 57 रुपये ऊपर उठ कर 50,421 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। पिछले सप्ताह गोल्ड ने 48,589 रुपये (प्रति दस ग्राम) का रिकार्ड स्तर छू लिया था।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से दुनिया भर में आर्थिक स्थिरता के आसार नही नजर आ रहे हैं। इसलिए लोगों का सुरक्षित निवेश की ओर रुझान बढ़ता जा रहा है। इससे सोने की कीमतों को स्पोर्ट मिल रहा है।
दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में मंदी की आशंका बनी हुई है, जिससे सोने में निवेशक मांग बनी रह सकती है। अगर इसमें गिरावट भी आएगी तो यह मामूली रहेगी।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।