मुंबई (Better News): पाकिस्तान से आए आतंकी हमले की धमकी के बाद मुंबई में हाई अलर्ट है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मुंबई के सभी महत्वपूर्ण ठिकानों पर सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं।
आतंकवादियो द्वारा 26/11 जैसे हमले को अंजाम दिए जाने की आशंका है। मुंबई पुलिस इंटरपोल और आईबी की मदद से पाकिस्तान से आए इस कॉल और कॉलर की पूरी जानकारी लेने में जुटी है।
कॉल करने वाले शख़्स ने खुद को आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का आतंकी बताया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ कॉल पाकिस्तान में ट्रेस किया गया है और उसकी पहचान भी की गई है।
देश की ख़ुफ़िया एजेंसी की मदद से इस कॉलर की पहचान का वेरिफ़िकेशन किया जा रहा है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।