लद्दाख़: भारत-चीन के मध्य शांति और वार्ता चलने की बातें चाहे जितनी हो रही हों, लेकिन चालबाज चीन की तैयारियों/गतिविधियों के मद्देनजर, भारत ने भी LAC (एलएसी) पर अपनी तैयारियां काफी तेज कर दी हैं। मोर्चाबंदी मजबूत करने के लिए सेना ने अपनी एक और डिवीजन तैनात कर दी है।
इसी के साथ वायुसेना के विमानों से भारी भरकम सैन्य साजोसामान पहुंचाने का काम काफी तेजी से चल रहा है। पूर्वी लद्दाख में अभी तक तीन डिवीजन थीं। इस चौथी डिवीजन से सेना की ताकत और बढ़ जाएगी।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीमू (लेह) दौरे के दौरान ही डिवीजन के कई अफसरों और जवानों ने नई जिम्मेदारी संभाल ली। लड़ाकू विमानों एसयू-30-एमकेआई और मिग-29 ने भी शनिवार को कई उड़ानें भर कर सरगर्मी बढ़ा दी है।
सेना की सभी डिवीजन ऑपरेशनल तैयारियों को निरंतर गति दे रही हैं। बता दें कि एक डिवीजन में 10 हजार सैनिक होते हैं।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
- Alert: जरा संभल कर, पंजाब में 5 से 60 साल की उम्र वालों के लिए Advisory हुई जारी!
- पंजाब में आने वाले 24 घंटे अहम, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
- पंजाब में 10 PCS अधिकारियों के तबादले, जानें:
- कोरोना जैसे Virus के 2 नए मामले, पंजाब के बच्चों और बुजुर्गों के लिए Alert
- पंजाब में छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे यहां के स्कूल-कॉलेज!