जालंधर (Better News): जालंधर में बुधवार को एक बार फिर से कोरोना वाइरस ने अपना क़हर दिखाया है। आज ज़िले में 71 कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए हैं और इनमे जालंधर कैंट से सबसे ज्यादा आर्मी के जवान इस आज की सूची में शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, जालंधर कैंट में 129 साटा रेजीमेंट के 16 जवान कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं। इसके अलावा दशमेश मोहल्ला (भोगपुर) के 6 लोग, गांव सराय के 8 लोग, अरोड़ा मोहल्ला (भोगपुर) के 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
इनके अलावा अन्य मरीज़ छोटी बारादरी, ग्रीन पार्क, काजी मोहल्ला, लंम्मा पिंड, रीत नगर, दादा कॉलोनी, प्फगवाड़ी मोहल्ला, धोगड़ी, अली मोहल्ला, भार्गव कैंप और सुलतानपुर लोधी से हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिलकुशा मार्केट के पास स्थित एक बड़े अस्पताल से भी कोरोना की एक महिला पेशेंट सामने आई है ।
शहर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिस कारण हर कोई चिंतित है। इसी के साथ ज़िले में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या भी 1000 पार कर गई है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।