Vastu Tips: यदि आप रहते है किराए के मकान में, तो उसे इस तरह से अरेन्ज करके अपने लिए बना सकते हैं शुभ।

वास्तु शास्त्र: आज हम आपको बता रहे है वास्तु शास्त्र में किराये के मकान को शुभ बनाने के बारे में। नौकरी व पढ़ाई के लिये आजकल अधिकतर लोग अपने घर से दूर किराये के मकान में रहते हैं।

वैसे तो किराये के मकान में रहते हुए आप उसमें ज्यादा बदलाव नहीं कर सकते, लेकिन उस जगह को भी आप वास्तु शास्त्र के अनुसार अरेन्ज करके अपने लिये शुभ बना सकते हैं।

👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group

किराये के मकान में सामान अरेन्ज करते समय ध्यान रखना चाहिए कि मकान का उत्तर-पूर्व भाग अधिक खाली रखना चाहिए। जबकि घर के दक्षिण-पश्चिम भाग यानि साउथ वेस्ट दिशा में अधिक भार वाला सामान जैसे कि पलंग आदि रखना चाहिए।

पलंग का सिरहाना दक्षिण दिशा में होना चाहिए, यानि कि सोते समय आपका सिर दक्षिण दिशा में जबकि पैर उत्तर दिशा में रखने चाहिए।

👉🏻 CLICK HERE TO JOIN OUR FACEBOOK PAGE

यदि इस दिशा में संभव न हो तो आप पूर्व दिशा में अपना सिरहाना कर सकते हैं। पूर्व दिशा ना मिलने पर पश्चिम दिशा में सिरहाना कर सकते हैं लेकिन उत्तर दिशा में सिरहाना कदापि नहीं कर सकते।

पानी का बर्तन रखने के लिये उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा का चुनाव कर सकते हैं। पूजा घर के लिये भी इसी दिशा का चुनाव करना अच्छा माना जाता है।

.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़े:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us