कोरोना के चलते न्यू डेवेलपमेंट बैंक 5 देशों को देगा 15 अरब डॉलर की मदद। इन 5 देशों में भारत भी शामिल।

(फ़ाइल फ़ोटो) : पीटीआई

Better News: कोरोना वाइरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। शायद ही विश्व में कोई ऐसा देश होगा जो इससे प्रभावित ना हुआ हो। इस संकट के कारण भारत समेत दुनियाभर की इकोनॉमी तबाह हो रही है और जिस से निपटने के लिए सरकारों की ओर से हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के बैंकों ने भी मदद की शुरुआत कर दी है।

ब्रिक्स देशों द्वारा स्थापित न्यू डेवेलपमेंट बैंक (एनडीबी) कोरोना वायरस द्वारा फैली इस महामारी से निपटने के लिए अपने सदस्य देशों को 15 अरब डॉलर की राशि प्रदान करेगा।आपको बता दे कि ब्रिक्स में ‘ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका’ शामिल इन देशों द्वारा मिलकर न्यू डेवेलपमेंट बैंक (एनडीबी) को स्थापित किया गया था।

ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रिका) के विदेश मंत्रियों की कोरोना वायरस से पैदा हुए संकट को लेकर, हुई बैठक के बाद रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव द्वारा यह जानकारी दी गयी। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) ने कहा कि ब्रिक्स द्वारा स्थापित न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी), बुनियादी ढांचे और दिर्धकालीन विकास परियोजनाओं के लिए संसाधन जुटाने के लिए, ऋण के लिए $ 15 बिलियन विस्तृत करेगा।

इससे पहले भारत को मदद पहुँचने के लिए एशियन डेवेलपमेंट बैंक (ADB) भी भारत को 2.2 अरब डॉलर (लगभग 16,700 करोड़ रुपये) का पैकेज देने वाला है। इसी प्रकार विश्व बैंक ने कोरोना से पैदा संकट से निपटने को भारत के लिए 1 अरब डॉलर के आपातकालीन फंड को मंजूरी दी है।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Leave a Reply

Translate »
× Join Us