Cricket: धोनी के किया सन्यास का एलान, तो सुरेश रैना ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा।

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के फ़ैन्स को दोहरा झटका मिला है। महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट के एलान के कुछ देर बाद ही सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

रैना ने इंस्टाग्राम पर धोनी और टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के साथ एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, “आपके साथ खेलना बेहद शानदार रहा माही। दिल से गर्व महसूस करते हुए मैं आपके इस सफर में आपको ज्वाइन कर रहा हूं। शुक्रिया भारत। जय हिंद.”

👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group

सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी की दोस्ती जगज़ाहिर है। दोनों क्रिकेटर आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स में भी सालों से एक साथ खेलते आए हैं और कई मौकों पर खिलाड़ी एक दूसरे के प्रति अपनी गहरी दोस्ती को जगज़ाहिर भी करते रहे हैं।

👉🏻 CLICK HERE TO JOIN OUR FACEBOOK PAGE

रैना तेज़ तर्रार पारियों के लिए जाने जाते हैं। रैना ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में अपना डेब्यू किया था। आखिरी बार वो 17 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में मैदान पर उतरे थे।

.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़ें:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us