वास्तु शास्त्र: वास्तु शास्त्र में आज जानिए गणेश जी की मूर्ति सजाने के बारे में।
कुछ ऐसी खास चीज़ों है जिनसे गणेश जी की मूर्ति को सजाने पर विशेष फल मिलते हैं, आपकी इच्छा पूरी होती हैं। वे चीज़ें बहुत ही लाभदायक मानी जाती हैं।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
नीम की पत्तियां:
नीम के पत्तों से सजाने पर घर में नेगिटिविटी नष्ट होती है और सदस्यों में आपसी प्यार और विश्वास बढ़ता है।
आम के पत्ते:
गणेश जी की मूर्ति के आस-पास आम के पत्ते रखने से आय के साधनों में कभी कमी नहीं आती। घर में हमेशा धन-धान्य बना रहता है।
👉🏻 CLICK HERE TO JOIN OUR FACEBOOK PAGE
गुलहड़ के फूल:
श्री गणेश की मूर्ति को गुड़हल के फूलों से सजाने पर बिजनेस में तरक्की होती है, नए अवसर प्राप्त होते हैं।
.
यह भी पढ़ें:
👉🏻 घर में आवश्य लगाए विंड चाइम, आएगी सुख-समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी।
👉🏻 पर्स के अंदर रखीं है ये चीज़ें तो तुरन्त हटा दे, हो सकता है आर्थिक नुकसान!
👉🏻 इस दिशा में होनी चाहिए स्थित घर में पानी से जुड़ी चीजें, पड़ता है निगेटिव प्रभाव!
👉🏻 घर में सूखे या मुरझाए फूल रखने से होता है ये नुक़सान! पढ़ें:
👉🏻 यदि हो रहा है बिजनेस में नुकसान, हो सकती है ये वजह और यह है धन वृद्धि के उपाय। जानें:
👉🏻 मकान बनाने के लिए इस तरह की भूमि का ना करें चुनाव, होता है अशुभ!