मुंबईः प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक ने कहा कि पहले प्रमोटर्स की ऊंची शेयरहोल्डिंग की वजह से उस पर लगाये गये प्रतिबंधों को रिजर्व बैंक ने पूरी तरह से वापस ले लिया है।
रिजर्व बैंक ने करीब दो साल पहले बैंक पर ये प्रतिबंध लगाये थे। बंधन बैंक ने कहा है कि रिजर्व बैंक के 17 अगस्त 2020 के संदेश के साथ ही बैंक पर 19 सितंबर 2018 को लगाये गये सभी प्रतिबंध उठा लिये गये हैं। साफ तौर पर ये बंधन बैंक के लिए काफी राहत की खबर है।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
रिजर्व बैंक ने जो प्रतिबंध बैंक पर लगाये थे उनके तहत बैंक को अपने नेटवर्क विस्तार से पहले केन्द्रीय बैंक से मंजूरी लेने का कहा गया था। इसके साथ ही बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्र शेखर घोष के मानदेय का भी एक स्तर पर ही रोक दिया गया था। बैंक पर नई बैंक शाखा खोलने पर लगाये प्रतिबंध इस साल फरवरी में हटा लिया गया था।
बैंक ने एचडीएफसी की कम मूल्य वाले होम लोन देने वाली कंपनी गृह फाइनेंस का मर्जर किया था। इससे बैंक में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 80 फीसदी से घटकर 60 फीसदी रह गई थी।
👉🏻 CLICK HERE TO JOIN OUR FACEBOOK PAGE
इस महीने की शुरुआत में बैंक की प्रमोटर कंपनी बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स ने 1.4 अरब डॉलर यानी 10,500 करोड़ रुपये के शेयर छूट पर बेचे।
इससे बंधन बैंक में उसकी शेयरहोल्डिंग 20 फीसदी से ज्यादा घटकर 40 फीसदी रह गई।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़े:
- Alert: जरा संभल कर, पंजाब में 5 से 60 साल की उम्र वालों के लिए Advisory हुई जारी!
- पंजाब में आने वाले 24 घंटे अहम, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
- पंजाब में 10 PCS अधिकारियों के तबादले, जानें:
- कोरोना जैसे Virus के 2 नए मामले, पंजाब के बच्चों और बुजुर्गों के लिए Alert
- पंजाब में छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे यहां के स्कूल-कॉलेज!