जम्मू (Better News): जम्मू में बुधवार सुबह-सुबह शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही। इस मुसलाधार बारिश के चलते जम्मू संभाग की नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है और नदियाँ उफान पर हैं।
जम्मू में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। जम्मू, कठुआ, साम्बा, राजौरी, पूंछ और उधमपुर में बह रही सभी नदियां उफान पर है और इनका जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद कर दिया गया है।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
जम्मू में तवी और चिनाब नदिया उफान पर है और यह खतरे के निशान के आस पास बह रही हैं। इसी के चलते, उज्ज नदी में बुधवार को आयी अचानक बाढ़ में एक परिवार के फँसें होने की ख़बर के बाद लोगो को पुलिस ने बचाया।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।