Banking: प्राइवेट बैंकों की तरह अब सरकारी बैंक भी देंगे DoorStep फाइनेंशियल सर्विस, योजना 1 अक्टूबर से होगी शुरू!

नई दिल्ली (Better News): बैंकिंग सेक्टर में बड़ी ख़बर है। प्राइवेट बैंकों के बाद अब सरकारी बैंकों ने भी बैंकिंग सेवाओं की होम डिलीवरी का फैसला किया है।

नई योजना के मुताबिक़, सरकारी बैंक अब लोन समेत सभी बैंकिंग सर्विसेज आपके घर तक पहुंचाएंगे। इससे कोरोना संक्रमण के इस दौर में बुजुर्गो और दिव्यांग जनों को काफी फायदा होगा। यह सेवा 1 अक्टूबर से सरकारी बैंकों द्वारा शुरू होगी।

👉🏻 Whatsapp📱पर ख़बरें पाने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को सरकारी बैंकों के लिए डोरस्टेप बैंकिंग सेवाएं शुरू कीं। इससे आपको सरकारी बैंकों की बैंकिंग सर्विसेज घर पर ही मिलेंगी।

उन्होंने पीएसबी अलायंस-डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज लॉन्च की। ग्राहक अब ई-फेसिलिटी, कस्टमर कॉल सेंटर, वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप (Mobile App) के जरिये बैंकिंग सर्विसेज घर बैठे ही ले सकेंगे।

👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

शुरुआत में यह सर्विस देश के 100 शहरों में मिलेंगी। हालांकि यह सर्विस फ्री नहीं होगी। कस्टमर को इसका चार्ज लगेगा। कई प्राइवेट बैंक इस समय गैर बैंकिंग वित्तीय सेवा दे रहे हैं।

इनमें चेक, डीडी कलेक्शन, नई चेक बुक सर्विस, टीडीएस, फॉर्म-16 और टर्म डिपोजिट रिसीट घर भेजना शामिल है। लेकिन अब 1 अक्टूबर से लोगों को घर बैठे दूसरी फाइनेंशियल सर्विसेज दी जाएगी।

👉🏻 इंस्टाग्राम पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

App के जरिये आप अपने एप्लीकेशन पर नजर भी रख सकेंगे। बैंकों ने अपनी तरफ से घर बैठे सेवा देने के लिए बैंकिंग एजेंट भी नियुक्त किए हैं।

.

Whats Group

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़ें:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us