जालंधर ( Better News) : जालंधर शहर से बड़ी ख़बर है। शहर में कोरोना का कहर रुक नहीं रहा है । शुक्रवार को कोरोना के एक साथ 16 पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं। इनमे से पांच मरीज़ शहर के मेयर के ओएसडी से संपर्क के बताए जा रहे हैं और एक आदमी वह है जो हज़ूर साहिब से लौटा था। शेष मामले ज्यादातर नए हैं और फ़िलहाल इनके संपर्क इतिहास का पता नहीं चला है।
इन पॉज़िटिव पाए गए मरीज़ों से, जालंधर में कोरोना मरीजों की संख्या 105 हो गई है।