Cricket: केएल राहुल पहली बार IPL की कप्तानी करेंगे, साथ ही बनी डॉक्यूमेंट्री।

बैंगलोर (Better News): रेड बुल (Red Bull) ने भारतीय क्रिकेटर (indian Cricket) और किंग्स इलेवन (Kings11) के कप्तान लोकेश राहुल पर आगामी आईपीएल (IPL) सीजन में पहली बार एक डॉक्यूमेंट्री (Documentary) बनाई है।

राहुल पर बनी डॉक्यूमेंट्री का शीर्षक ‘केएल राहुल – शट आउट द नीस’ (KL Rahul – Shut Out The Noise) है। राहुल ने हाल ही में मीडिया हाउस से बात की और कहा कि वह खुले दिमाग से कप्तानी करेंगे। राहुल इस समय शानदार फॉर्म में हैं।

👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

उन्होंने कहा- “सबसे पहले, मुझे लगता है कि हम नए सिरे से शुरुआत कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि सात महीने पहले जो हुआ था वह अब महत्वपूर्ण होगा”

उन्होंने कहा, “हम इस टूर्नामेंट में ज्यादा नहीं खेल कर नही आ रहे हैं। इसलिए मुझे पता है कि अगर मेरी बल्लेबाजी फॉर्म एक जैसी है तो सात महीने पहले थी। हम सभी क्रिकेटरों की तरह घबराए हुए हैं क्योंकि हमने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है।”

👉🏻 इंस्टाग्राम पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

उन्होंने आगे कहा, “आईपीएल जैसा टूर्नामेंट, जो बहुत बड़ा है, अगर मैं कहूं कि हम नर्वस नहीं हैं, मैं झूठ बोल रहा हूं। हम सभी हैं, लेकिन यह क्रिकेट की चुनौती है। किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा होगा।”

IPL-2020 के तेरहवें संस्करण के लिए अनुसूची जारी! 19 सितंबर को अबू धाबी में होगा शुरू, पढ़ें पूरी जानकारी और देखें लिस्ट!

.

Whatsapp Group

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़ें:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us