बैंगलोर (Better News): रेड बुल (Red Bull) ने भारतीय क्रिकेटर (indian Cricket) और किंग्स इलेवन (Kings11) के कप्तान लोकेश राहुल पर आगामी आईपीएल (IPL) सीजन में पहली बार एक डॉक्यूमेंट्री (Documentary) बनाई है।
राहुल पर बनी डॉक्यूमेंट्री का शीर्षक ‘केएल राहुल – शट आउट द नीस’ (KL Rahul – Shut Out The Noise) है। राहुल ने हाल ही में मीडिया हाउस से बात की और कहा कि वह खुले दिमाग से कप्तानी करेंगे। राहुल इस समय शानदार फॉर्म में हैं।
👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
उन्होंने कहा- “सबसे पहले, मुझे लगता है कि हम नए सिरे से शुरुआत कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि सात महीने पहले जो हुआ था वह अब महत्वपूर्ण होगा”
उन्होंने कहा, “हम इस टूर्नामेंट में ज्यादा नहीं खेल कर नही आ रहे हैं। इसलिए मुझे पता है कि अगर मेरी बल्लेबाजी फॉर्म एक जैसी है तो सात महीने पहले थी। हम सभी क्रिकेटरों की तरह घबराए हुए हैं क्योंकि हमने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है।”
👉🏻 इंस्टाग्राम पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
उन्होंने आगे कहा, “आईपीएल जैसा टूर्नामेंट, जो बहुत बड़ा है, अगर मैं कहूं कि हम नर्वस नहीं हैं, मैं झूठ बोल रहा हूं। हम सभी हैं, लेकिन यह क्रिकेट की चुनौती है। किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा होगा।”
.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
- Alert: जरा संभल कर, पंजाब में 5 से 60 साल की उम्र वालों के लिए Advisory हुई जारी!
- पंजाब में आने वाले 24 घंटे अहम, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
- पंजाब में 10 PCS अधिकारियों के तबादले, जानें:
- कोरोना जैसे Virus के 2 नए मामले, पंजाब के बच्चों और बुजुर्गों के लिए Alert
- पंजाब में छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे यहां के स्कूल-कॉलेज!