नई दिल्ली (Better News): पूर्वी लद्दाख में LAC को लेकर भारत और चीन के बीच महीनों से तनाव चल रहा है। आज संसद के एक सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन को तीखा जवाब दिया।
अब चीन के सरकारी अखबार ने शांति की बात कही है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि चीन ने भारत के प्रति अपनी नीति नहीं बदली है। यह चीनी अखबार पहले भी कई बार भारत के साथ युद्ध की बात कर चुका है।
👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा, “हम भारत को दुश्मन के रूप में नहीं देखते हैं। भारत के प्रति हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हम अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत और मजबूत करने के लिए भारत के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं।
#Opinion: China, whose policy toward India has not changed, does not see India as a foe. It is willing to engage in cooperation with India to stabilize bilateral ties. Recovery of ties will take more time, need both countries to meet each other halfway. https://t.co/ZMdLHl001h— GT Opinion (@GtOpinion) September 14, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पूरा देश भारतीय सेना के जवानों के पीछे खड़ा है।
👉🏻 इंस्टाग्राम पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
मोदी ने कहा, आज जब हमारी सेना के बहादुर जवान सीमा पर खड़े हैं, तो जिस विश्वास के साथ वे खड़े हैं, वे मातृभूमि की रक्षा के लिए खड़े हैं। यह सदन, एक सदन में सभी सदस्यों के साथ, एक सदन में एक संदेश देगा कि देश सेना के जवानों के पीछे है।
.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
- Alert: जरा संभल कर, पंजाब में 5 से 60 साल की उम्र वालों के लिए Advisory हुई जारी!
- पंजाब में आने वाले 24 घंटे अहम, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
- पंजाब में 10 PCS अधिकारियों के तबादले, जानें:
- कोरोना जैसे Virus के 2 नए मामले, पंजाब के बच्चों और बुजुर्गों के लिए Alert
- पंजाब में छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे यहां के स्कूल-कॉलेज!