दालों की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार ने घटाई इंपोर्ट ड्यूटी!

नई दिल्ली (Better News): दालों की बढ़ती कीमत को लेकर सरकार की चिंता काफी बढ़ गई है। अब इसने इनके दाम घटाने के लिए आयात शुल्क में कटौती का फैसला किया है।

सरकार ने घरेलू बाजार में दलहन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए इंपोर्ट ड्यूटी (Import Duty) कटौती का फैसला किया है। इसके तहत सरकार ने मसूर दाल की इंपोर्ट ड्यूटी 20 फीसदी घटा दी है।

👉🏻 इंस्टाग्राम पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

पीटीआई की खबर के मुताबिक, अमेरिका को छोड़ कर दूसरे देशों से मसूर दाल पर आयात शुल्क 30 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है। अमेरिका से मसूर के आयात मामले में पहले ड्यूटी 50 फीसदी थी, लेकिन अब इसे घटा कर 20 फीसदी कर दिया गया है।

सरकार ने इससे पहले जून में भी अमेरिका को छोड़ कर अन्य किसी भी देश से दालों के आयात पर ड्यूटी घट कर दस फीसदी कर दी थी। अमेरिका से आने वाली दालों के मामले में ड्यूटी 50 से घटा कर 30 फीसदी की गई थी।

👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

भारत दालों का सबसे बड़ा उपभोक्ता और आयातक देश है। लेकिन लॉकडाउन के बाद यहां दालों के दम तेजी से बढ़ रहे हैं।

अब तक सभी तरह की दालों के दाम लगभग 30 फीसदी बढ़ गए हैं। पिछले साल की इस अवधि से तुलना करें तो दालों की कीमत में 20 से 30 फीसदी का इजाफा हो चुका है।

.

Whats Group

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़ें:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us