Amazon great indian Sale में इस बार की जा रही है बड़ी पेशकश, मिलेगी 70% तक छूट, साथ ही उपहार जीतने का मौका। पढ़ें:

नई दिल्ली (Better News): त्योहारो का सीजन शुरू होने वाला है। इसी तरह, बड़ी कंपनियों ने त्योहार की बिक्री की तारीखों की घोषणा करना शुरू कर दिया है।

इस सीरीज़ में, ई-कॉमर्स (E-Commerce) की दिग्गज कंपनी Amazon ने भी त्योहारी सीजन को देखते हुए काफी तैयारी की है।

👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

बता दें कि अमेज़न ने अपने द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2020 (The Great Indian Festival-2020) की तारीख की घोषणा कर दी है। यहाँ बिक्री 17 अक्टूबर, 2020 को बम्पर छूट के साथ शुरू होगी।

कंपनी ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए न केवल छूट की पेशकश की है बल्कि instant Discount भी प्रदान कर रही है। इसके अलावा, अमेज़न Prime सदस्यों के लिए बिक्री एक दिन पहले, यानी 16 अक्टूबर से शुरू होगी।

👉🏻 इंस्टाग्राम पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

अमेजन होम और किचन का सामान 60 प्रतिशत तक छूट मिल सकती है। साथ ही कपड़े और उपकरणों पर 70 प्रतिशत तक की छूट दी गई है, खाद्य पदार्थों पर 50 प्रतिशत और इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरणों पर 70 प्रतिशत तक की छूट दी गई है।

इतना ही नहीं, आप अमेज़न के द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (The Great Indian Festival-2020) में दैनिक खरीदारी के पुरस्कार भी जीत सकते हैं।

.

Whats Group

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़ें:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us