ईरान की अमेरिका को धमकी देते हुए कहा- कासिम सुलेमानी की हत्या का जल्द लेंगे बदला।

तेहरान: ईरान और अमेरिका के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा। अमेरिकी हमले में कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी के मौत के बाद से ही ईरान बदला लेना चाहता है। अब इसको लेकर ईरान की तरफ से अमेरिका को धमकी भी दी गई है।

ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (Quds Force) के डिप्टी कमांडर मोहम्मद रजा फलाहजादेह ने कहा है कि हम जल्द ही अमेरिका से अपने कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी के मौत का बदला लेंगे।

👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

ईरानी सेना के इस उच्च अधिकारी ने कहा कि ईरानी कमांडरों और सैनिकों की हत्या तेहरान को पीछे हटने या अपने लक्ष्यों को छोड़ने के लिए मजबूर नहीं करेगी।

आपको बता दें कि इसी साल जनवरी में अमेरिका ने ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी थी।

👉🏻 इंस्टाग्राम पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

दरअसल बगदाद एयरपोर्ट से निकलने के बाद अमेरिकी ड्रोन ने कासिम सुलेमानी की कार को मिसाइल से उड़ा दिया था। अमेरिका ने आरोप लगाया था कि कासिम सुलेमानी उसके दूतावास के ऊपर हमले का प्लान बना रहे थे।

.

Whats Group

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़ें:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us