नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली से एक दिन पहले ट्वीट कर, देशवासियों से इस दिवाली पर सीमा पर राष्ट्र की रक्षा कर रहे सैनिकों के लिए भी एक दिया जलाने की अपील की है।
पीएम मोदी ने लिखा, “इस दिवाली पर हमें एक दिया सैनिकों को सलामी देते हुए जलाना है, जो निडर होकर हमारे राष्ट्र की रक्षा करते हैं। हमारे सैनिकों के महान पराक्रम के लिए हमारी कृतज्ञता की भावना को व्यक्त करने में शब्द असमर्थ हैं। हम सीमा पर मौजूद सैनिकों के परिवारों के भी आभारी हैं।”
.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।