नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 7802 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और 91 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली में अब तक 4,74,830 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, इनमें से 4,23,078 लोग ठीक हुए हैं और 7,423 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में इस समय 44,329 लोगों का इलाज चल रहा है।
👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज ही कहा है कि शहर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के पीछे ‘सबसे बड़ा कारण’ प्रदूषण है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार महामारी की रोकथाम के लिए कई कदम उठा रही है और सात से 10 दिन के भीतर स्थिति नियंत्रण में आ जानी चाहिए।
.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।