नई दिल्ली (Better News): शनिवार को किसान नेताओं और पुलिस के बीच बैठक के बाद, 26 जनवरी को होने वाली किसानों की ट्रैक्टर रैली (Tractor March) को पुलिस ने मंजूरी दे दी है।
शनिवार को किसान नेताओं और पुलिस के बीच बैठक हुई। इस बैठक के बाद स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव ने कहा कि 26 जनवरी को किसान इस देश में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड करेगा।
👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
उन्होंने कहा कि पांच दौर की वार्ता के बाद ये सारी बातें कबूल हो गई हैं। रूट के बारे में मोटे तौर पर सहमति बन गई है। सारे बैरिकेड खुलेंगे, हम दिल्ली के अंदर जाएंगे और मार्च करेंगे।
किसान नेताओं ने कहा कि 26 जनवरी को एतिहासिक परेड होगी। देश की आन-बान-शान पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। दिल्ली की किसान परेड को पूरी दुनिया देखेगी।
👉🏻 इंस्टाग्राम पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
उन्होंने इस दौरान शांति बनाए रखने की अपील की। परेड के रूट में कुछ चेंग होंगे। परेड का रूट कल तक फ़ाइनल हो जाएगा। परेड 24 घंटे से लेकर 72 घंटे तक चलेगी।
किसानों ने कहा पुलिस ने बैरीकेड तोड़ने की चेतावनी दी थी। लेकिन पुलिस खुद हटाने की मान गई है। यह किसानों की जीत है। दिल्ली पुलिस और केंद्र को परेड पर भी झुकना पड़ा है।
.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
- बड़ी खबर: जालंधर से मशहूर इंटरनेशनल शाकाहारी बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुमान की मौत !
- पंजाब: जालंधर में शुक्रवार को हिंदु-मुस्लिम के बीच बवाल, जय श्री राम’ के नारे लगाने वाले हिंदु युवक की पिटाई!
- पंजाब में बाढ़ से हाहाकार,सरकार ने जारी किए बाढ़ से हुई मौतों के नए आंकड़े!
- हिमाचल में हो रही बारिश से पंजाब में हाहाकार! सतलुज, ब्यास, रावी और घग्गर चारों….
- FASTag New Toll Policy: ₹3,000 का पास लीजिए और साल भर रहिए …