Price: Toyota ने अपनी Urban Cruiser और Glanza के बढ़ाए दाम!

नई दिल्ली (Better News): देश-विदेश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां लगातार अपने वाहनों के दाम बढ़ाती जा रही हैं।

अब जापान की वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर (Toyota Kirloskar) का नाम भी जुड़ गया है। Toyota ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Toyota Glanza और कॉम्पैक्ट एसयूवी Urban Cruiser के दामों में बढ़ोतरी की है।

आपको बता दें टोयोटा Urban Cruiser की कीमत अब 8.62 लाख से शुरू होगी और टॉप-एंड वैरिएंट की कीमत 11.4 लाख तक जाती है।

वहीं भारत में Toyota Glanza की कीमत अब 7.34 लाख से शुरु हो कर 9.3 लाख के बीच एक्स-शोरूम (दिल्ली) तय की गई है। कंपनी ने अपनी इन कारों पर 33,900 हजार रुपये तक का इजाफा किया है।

गौरतलब है कि Toyota पहली वाहन निर्माता कंपनी नहीं है जिसने मई में अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। इससे पहले स्वदेशी दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपने वाहनों की कीमत मई में बढ़ाने का फैसला किया है।

वहीं रेनॉल्ट की सबसे सस्ती एसयूवी कही जाने वाली काइगर के दामों में भी इजाफा हुआ है। फोर-व्हीलर्स के अलावा टू-व्हीलर कंपनियां भी अपने कुछ चुनिंदा वाहनों के दामों में बढ़ोतरी कर रही हैं।


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।


यह भी पढ़े:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us