चंडीगढ़ (BetterNews): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने फेसबुक लाइव पर कोविड के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने लिखा- “कोरोना वायरस के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं। मैं चाहता हूं कि सभी यह सुनिश्चित करें कि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को सभी स्वास्थ्य सेवा और फ्रंटलाइन श्रमिकों के साथ टीका लगाया जाए।”

उन्होंने आगे लिखा- “साथ ही मैं आपसे मास्क पहनने और सभी सुरक्षा नियमों का पालन करने का आग्रह करता हूं। हम आपकी सुरक्षा के लिए काम करना जारी रखेंगे और हम सभी को मिलकर कोरोना वायरस से लड़ना होगा ताकि हम इसे जीत सकें।”
अपने संदेश में उन्होंने और क्या-क्या कहा, देखें video:


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।