सिंघु, टीकरी से गाजीपुर बॉर्डर तक, किसान गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर रैली के लिए यें है पूरा रूट मैप, देखें:

नई दिल्ली (Better News): दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी इंटेलीजेंस दीपेंद्र पाठक ने बताया कि सिंघु बॉर्डर पर 62 किलोमीटर का रूट, टिकरी बॉर्डर पर 63 किलोमीटर का रूट और गाजीपुर से 46 किलोमीटर का रूट तय किया गया है।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी ने कहा कि पिछले दो महीने से प्रोटेस्ट चल रहा है। दिल्ली में परेड को लेकर पांच से छह बार किसानों के साथ बातचीत हुई। दिल्ली की तीन जगह, सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और ग़ाज़ीपुर बॉर्डर से शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर परेड निकाली जा सकेगी।

👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के बाद ट्रैक्टर रैली शुरू होगी। ट्रैक्टर की संख्या अभी क्लियर नहीं है। कैसे शांति व्यवस्था बनाये रखे और उन्हें सुरक्षा प्रदान कर सकें, इस पर एग्रीमेन्ट हो गया है।

गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर रैली के लिए पूरा रूट मैप (Republic Day Tractor Rally Route Map):

ट्रैक्टर रैली दिल्ली से टिकरी, सिंघू और गाजीपुर सीमाओं में प्रवेश करेगी और अपने मूल बिंदुओं पर वापस आ जाएगी।

👉🏻 इंस्टाग्राम पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

सिंघू से यह- कंझावला, बवाना, औचंदी बॉर्डर, केएमपी एक्सप्रेसवे से गुजरेगी और फिर सिंघू के लिए वापस आ जाएगी।

टिकरी सीमा से यह- नागलोई तक जाएगी और नजफगढ़ और पश्चिमी परिधीय एक्सप्रेसवे (Western Peripheral Expressway) से होकर गुजरेगी।

गाजीपुर सीमा से यह रैली- 56 फुट की सड़क पर जाएगी और कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे के माध्यम से अपने मूल बिंदु पर वापस आ जाएगी।

👉🏻 ट्विटर पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

ट्रेक्टर रैली में सुरक्षा व्यवस्था के लिए, प्रशासन आवश्यक पुलिस तैनाती प्रदान कर रहा है।

.

Whats Group

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़ें:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us