नई दिल्ली (Better News): कृषि कानून के विरोध में पिछले 65 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे है।
बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। उधर, जयपुर-दिल्ली हाईवे खाली कराने के लिए धरने पर 42 गांव के ग्रामीण बैठ गए हैं।
👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
उधर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता- राकेश टिकैत ने भारतीय मीडिया एजेन्सी ANI से बातचीत में कहा:
हमारे जो लोग जेल में बंद हैं, वो रिहा हो जाएं फिर बातचीत होगी।

👉🏻 इंस्टाग्राम पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री ने पहल की है और सरकार और हमारे बीच की एक कड़ी बने हैं। किसान की पगड़ी का भी सम्मान रहेगा और देश के प्रधानमंत्री का भी।
.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।