दिल्ली में लाल किले पर हिंसा मामले में 200 लोगों की तस्वीरें जारी, पुलिस द्वारा…

नई दिल्ली (Better News): दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक़, गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर किसानों की ट्रैक्टर परेड (Tractor Rally) के दौरान लाल किले पर हुई जो हिंसा हुई थी, उसमें कथित तौर पर शामिल 200 लोगों की तस्वीरें जारी की गई हैं।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने वीडियो को स्कैन करके लोगों की तस्वीरें ली हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ”हमने तस्वीरें जारी कर दी हैं और पहचान (लोगों की) की प्रक्रिया शुरू हो गई है।”

आपको बता दें कि केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गये नए कृषि कानूनों (New Farmers Law) को वापस लेने के लिए किसान संगठनों ने मांग रखी है। इस पक्ष में किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड की थी और उस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी।


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।


Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें।
भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us