चंडीगढ़ (Better News): कोरोना वायरस के एक बार फिर से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने सख्त निर्देश जारी किए है।
मंगलवार यानि आज हुई एक बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने यह निर्देश जारी किए है कि 1 मार्च से इनडोर फंक्शन्स (Indoor Functions) के दौरान अधिक से अधिक 100 तथा आउटडोर फंक्शन्स (Outdoor Functions) में 200 तक मेहमान ही शामिल हो सकते है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने एक दिन में कोरोना टैस्ट की संख्या को 30 हजार तक बढ़ाने के निर्देश जारी किए है।
पंजाब के मुख्यमंत्री ने राज्य में बढ़ते केसों को देखते हुए अलग-अलग जिलों के डी.सी. (DC) को निर्देश दिए है कि जहां जरूरत हो, उसके अनुसार वह नाईट कर्फ्यू लगा सकते है। खासकर माइक्रो कंटेनमेंट जोन व्यवस्था को लागू करने के लिए कहा गया है।

मुख्यमंत्री ने एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में रहने वाले कम से कम 15 लोगों को टेस्ट के दायरे में शामिल करने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को भी निर्देश दिए है कि सभी रेस्टोरेंट, मैरिज पैलेस पर विशेष नजर रखी जाएं।

उन्होंने प्राइवेट दफ्तरों तथा रेस्टोरेंट में स्टाफ के कोरोना टेस्ट को लेकर भी डिस्प्ले करने के निर्देश दिए है।
इसके इलावा मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि सिनेमा हाल में गैदरिंग को लेकर 1 मार्च को फैसला लिया जाएगा।

उन्होंने पुलिस फोर्स को covid-19 वाइरस से बचने के किए जारी नोटिफ़िकेशन, यानि मास्क पहनना, भीड़ वाले इलाक़ों में एक दूसरे से कुछ दूरी बनाए रखना इत्यादि को सख़्ती से लागू करवाने और उसका पालन करवाने के निर्देश दिए है।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:–Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें।
भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।