रोपड़ (Better News): पंजाब के जिला रूपनगर/रोपड से बड़ी ख़बर आ रही है। रोपड में एक और कोरोना वायरस का केस सामने आया है। गांव मक्कारी के रहने वाले एक ड्राइवर को कोरोना पॉज़िटिव होने की पुष्टि हुई है।
जानकारी के अनुसार यह ड्राइवर श्री हजूर साहिब , नांदेड़ से श्रद्धालुओं को लेने के लिए गया था परन्तु वापिस आते ही इसे शहीद भगत सिंह नगर में ही एकांतवास में रखा गया था, जिसकी आज कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है।