जानकारी: लॉकडाउन -3 के पहले ही दिन सरकार ने शराब की बिक्री पर लगी रोक हटा दी। सुबह होते ही शराब की दुकानों पर लंबी लाइनें देखी गईं। इसके पहले दिन की बिक्री के आंकड़े (state revenue) ने सभी को चौंका दिया। आपको बता दे कि पहले दिन यानी 4 मई को यूपी में एक दिन में 300 करोड़ रुपये की शराब बिकी और राजस्थान में 59 करोड़ रुपये की शराब महज दो घंटे में बेची गई थी। कल कर्नाटक में 45 करोड़ और छत्तीसगढ़ में भी 35 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई।
दिल्ली में भी सुबह होते ही शराब की दुकानों ( Wine Shops ) पर लंबी लाइनें देखी गयी। दिल्ली में कई जगहों पर दंगे हुए, जिसके बाद कई जगहों पर शराब की दुकानें बंद कर दी गईं।