Better News: भारतीय सेना के विभिन्न वर्गों में भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण के बाद, अब सफल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 25 अप्रैल को ली जाएगी।

सेना भर्ती के निदेशक कर्नल आरआर चंदेल ने कहा कि इस भर्ती रैली में शारीरिक परीक्षण में पास हुए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 25 अप्रैल को सेना डिवीजन सिग्नल रेजिमेंट ग्राउंड, पटियाला में ली जाएगी।

इस संबंध में पटियाला, संगरूर, मनसा, बरनाला और फतेहगढ़ साहिब के उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं। परीक्षा सुबह 10 से 11 बजे तक होगी और रिपोर्टिंग समय 3 बजे से होगा।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।