नई दिल्ली (Better News): कोरोनावायरस की दूसरी लहर देश में बेक़ाबू हो रही है। कोरोना मामलों में हर दिन रिकॉर्ड दर्ज किया जा रहा है। कोरोना का प्रकोप देश के सर्वोच्च न्यायालय ( Supreme Court ) में भी देखा गया है।

जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसदी से ज्यादा कर्मचारी अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

इसे देखते हुए, सुप्रीम कोर्ट के सभी न्यायाधीश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने आवासों से सुनवाई करेंगे।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।