नई दिल्ली (Better News): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गयी है। उनकी पत्नी होम आइसोलेशन में हैं।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपनी पत्नी की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को क्वारंटीन कर लिया है।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।