नासिक (Better News): कोरोना काल के चलते बड़ी ख़बर सामने आई है। महाराष्ट्र के नासिक दर्दनाक हादसा हुआ है। अस्पताल में उस वक्त भारी अफरा-तफरी मच गई जब ऑक्सजीन लीक होने की खबर सामने आई।
नासिक के जाकिर हुसैन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन लीक होने से 22 मरीजों की मौत हो गई है। नासिक के जिलाधिकारी ने कहा कि रिसाव के बाद ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने की वजह से रोगियों की मौत हो गई।


नासिक के कमिश्नर के अनुसार, 150 लोग अस्पताल में भर्ती थे। 23 लोग वेंटिलेटर पर थे और अन्य लोग ऑक्सीजन पर थे।

इसके बाद, फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया और टीम ने मौके पर पहुंचकर ऑक्सीजन वॉल्व बंद किया।
जानकारी के मुताबिक़, हॉस्पिटल में ऑक्सीजन फीलिंग करते हुए ऑक्सीजन लीक हो गया, जिस कारण यह हादसा हुआ।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।