Important: 18 से 44 साल के लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य, नहीं मिलेगी…

नई दिल्ली: Vaccine Registration देश में एक मई से 18 साल की उम्र से ज्यादा लोगों के लिए टीकाकरण की शुरूआत होने जा रही है।

इस पर केंद्र सरकार ने कहा है कि अगर 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगवानी है तो उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) कराना अनिवार्य होगा।

सरकार ने साफ किया है कि इन लोगों को वॉक-इन (Walk-in) यानी सीधा टीका केंद्रों पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा नहीं मिलेगी।

18 से 44 साल तक की उम्र के लोग 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल (CO-WIN) पर पंजीकरण करा सकेंगे। इस आयु वर्ग के लोग अगर निजी टीकाकरण केंद्रों (Private Vaccination Centre’s) पर टीका लगवाना चाहेंगे तो उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी।

45 साल से कम उम्र के लोग राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों के सरकारी टीकाकरण केंद्रों (Govt. Vaccination Centre’s) में टीका लगवाने के लिए भी पात्र होंगे।

ये है दाम:

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोविशील्ड राज्यों को 400 रुपए प्रति खुराक और निजी अस्पतालों को 600 रुपए प्रति खुराक उपलब्ध होगा।

जबकि भारत बायोटेक का कोवैक्सीन राज्यों को 600 रुपए प्रति खुराक और निजी अस्पतालों को 1200 प्रति खुराक मिलेगा।


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us