जालंधर (Better News) : कोरोना वाइरस से जहां देश में हज़ारों लोग प्रभावित है वही इस के प्रभाव से मौतों का सिलसिला भी जारी है। पंजाब में आज कोरोना से दो और मौतें हुई हैं। पंजाब के जालंधर शहर से एक मरीज की पीजीआई में मौत हो गई है। कोरोना से मरने वाला व्यक्ति, 29 वर्षीय नरेश कुमार था, जो कि क़ाज़ी मोहल्ला में रहता था। जानकारी के अनुसार नरेश पीजीआई, चंडीगढ़ में दाखिल था और उसकी किडनियां पहले से खराब थी। जालंधर में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 5 हो गई है।

जहां पंजाब के जालंधर में एक व्यक्ति की मौत की ख़बर है, वही पटियाला में भी एक 39 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। मरीज को माता कौशल्या सरकारी अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पटियाला में अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है।
पंजाब में कोरोना वायरस के रोगियों की संख्या 1520 को पार कर गई है। पंजाब में कोरोना के कारण 27 मरीजों की मौत हो चुकी है और 120 से अधिक लोग कोरोना को हराकर, ठीक होने में सफल हुए हैं।