जालंधर, (Better News) : मंगलवार को जालंधर शहर में पठानकोट चौक के पास स्थित मैट्रो अस्पताल और एचपी ऑर्थोकेयर के सभी डॉक्टर्स व स्टाफ को सेहत विभाग द्वारा क्वारंटाइन कर दिया गया है। सेहत विभाग की तरफ से इनका corona टेस्ट किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक़ इन दोनों अस्पतालों में दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया लखबीर सिंह अपना ईलाज करवाने गया था।हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उसे सिविल अस्पताल जाकर वहाँ से ईलाज करवाने की सलाह दी थी। अब उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने कि बाद उसने खुद ही सेहत विभाग को बताया कि वह पहले इन दोनों अस्पतालों में इलाज के लिए गया था।
सेहत विभाग द्वारा एहतियात बरतते हुए इन दोनों अस्पतालों के स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया है। साथ ही यह आदेश दिए है कि वह अस्पतालों को न खोले। अब अस्पताल को पूरी तरह से सेनीटाइज करने व नए स्टाफ़ आने के बाद ही अस्पताल खोले जाएँगे।