नई दिल्ली (Better News): पेट्रोल-डीजल की क़ीमतें एक बार फिर बढ़ गयी है, जिसने आम आदमी की परेशानी को बढ़ा दिया है।
सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम में इजाफा (Price Increase) कर दिया है।

पेट्रोल के दाम में आज 19 पैसे प्रति लीटर तो वहीं डीजल में 21 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। इससे पहले कल भी पेट्रोल डीजल के दाम में 15 से 20 पैसे तक की बढ़ोत्तरी की गई थी।
लगातार दो दिन से हो रही बढ़ोत्तरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को यह 90.74 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया, वहीं डीजल 81 रुपये प्रति लीटर के ऊपर पहुंच गया है।

बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और सुबह 6 बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं।
पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर हर-रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और फिर इसे लागू किया जाता है।

देखें आज के दाम:
- दिल्ली में पेट्रोल 90.74 रुपये और डीजल 81.12 रुपये प्रति लीटर है।
- नोएडा में पेट्रोल 89.05 रुपये और डीजल 81.59 रुपये प्रति लीटर है।
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.31 रुपये और डीजल 80.81 रुपये प्रति लीटर है।
- मुंबई में पेट्रोल 97.12 रुपये और डीजल 88.19 रुपये प्रति लीटर है।
- चेन्नई में पेट्रोल 92.70 रुपये और डीजल 86.09 रुपये प्रति लीटर है।
- कोलकाता में पेट्रोल 90.92 रुपये और डीजल 83.98 रुपये प्रति लीटर है।
- भोपाल में पेट्रोल 98.75 रुपये और डीजल 89.38 रुपये प्रति लीटर है।
- पटना में पेट्रोल 93.03 रुपये और डीजल 86.33 रुपये प्रति लीटर है।
- लखनऊ में पेट्रोल 88.97 रुपये और डीजल 81.51 रुपये प्रति लीटर है।
- बैंगलूरु में पेट्रोल 93.77 रुपये और डीजल 86.01 रुपये प्रति लीटर है।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।
यह भी पढ़े:

- बड़ी खबर: जालंधर से मशहूर इंटरनेशनल शाकाहारी बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुमान की मौत !
- पंजाब: जालंधर में शुक्रवार को हिंदु-मुस्लिम के बीच बवाल, जय श्री राम’ के नारे लगाने वाले हिंदु युवक की पिटाई!
- पंजाब में बाढ़ से हाहाकार,सरकार ने जारी किए बाढ़ से हुई मौतों के नए आंकड़े!
- हिमाचल में हो रही बारिश से पंजाब में हाहाकार! सतलुज, ब्यास, रावी और घग्गर चारों….
- FASTag New Toll Policy: ₹3,000 का पास लीजिए और साल भर रहिए …
- बड़ी खबर: वृंदावन जाने वाले भक्तों की आवाजाही पर रोक, मंदिरों तक जाने वाले रास्ते …
- Monsoon: बारिश से तबाही का दौर, मौसम विभाग ने 30 अगस्त तक जारी किया Alert

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:–Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें।
भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।