नई दिल्ली (Better News): पेट्रोल-डीजल की क़ीमतें एक बार फिर बढ़ गयी है, जिसने आम आदमी की परेशानी को बढ़ा दिया है।
आज लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम में बढो़तरी (Price Increase) देखने को मिली है।

शुक्रवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। दाम बढ़ने के बाद पेट्रोल 91.27 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। जबकि डीजल भी 31 पैसे ऊपर उठकर 81.73 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
मुंबई में पेट्रोल का भाव 27 पैसे और डीज़ल की कीमतों में 33 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिला है। दाम बढ़ने के बाद मुंबई में पेट्रोल का भाव 97.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 88.82 रुपये प्रति लीटर तक पर पहुंच गया है।

पिछले चार दिन से जारी बढ़ोतरी के कारण पेट्रोल 90 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।
इस महीने से पहले तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक दाम में बढ़ोतरी नहीं देखने को मिली थी।

देखें आज के दाम:


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।
यह भी पढ़े:

- बड़ी खबर: जालंधर से मशहूर इंटरनेशनल शाकाहारी बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुमान की मौत !
- पंजाब: जालंधर में शुक्रवार को हिंदु-मुस्लिम के बीच बवाल, जय श्री राम’ के नारे लगाने वाले हिंदु युवक की पिटाई!
- पंजाब में बाढ़ से हाहाकार,सरकार ने जारी किए बाढ़ से हुई मौतों के नए आंकड़े!
- हिमाचल में हो रही बारिश से पंजाब में हाहाकार! सतलुज, ब्यास, रावी और घग्गर चारों….
- FASTag New Toll Policy: ₹3,000 का पास लीजिए और साल भर रहिए …