नई दिल्ली (Better News): कोरोना महामारी को देखते हुए दिल्ली और दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन और धरना दे रहे लोगों को हटाए जाने की मांग की गई है।
इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल हुई है और इस याचिका पर सुनवाई सोमवार को होनी थी, जो कि अब गुरुवार तक टल गई है।

इसके अलावा कोर्ट में एक और याचिका दाखिल हुई है जिसमें घर-घर जाकर कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की मांग की गई है।
इसमें यह भी मांग की गई है कि केंद्र सरकार को निर्देश दिया जाए कि वह सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को गाइडलाइन जारी करे जिसमें कहा जाए कि महामारी समाप्त होने तक उनके राज्य में किसी तरह के प्रदर्शन की इजाजत नहीं होगी।

जैसे कि आप जानते ही है कि तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शनकारी पिछले 5 महीने से ज्यादा समय से दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे हैं।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर (Second Wave) में भी प्रदर्शनकारी धरनास्थलों पर वैसे ही डटे हुए हैं।

इसके अलावा यूथ बार एसोसिएशन आफ इंडिया ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की जिसमें घर-घर जाकर टीकाकरण की मांग की गई है। इस याचिका पर सुनवाई की अभी तारीख तय नहीं हुई है।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।